सिद्धार्थ, जून 11 -- बांसी, हिन्दुस्तान संवाद। डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने मंगलवार को बांसी तहसील का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार कोर्ट में विभिन्न प्रकरणों के अधिकतर पत्रावलियों में प्रस्ताव पाए जाने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए तहसीलदार से स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया। डीएम ने एसडीएम, एसडीएम न्यायिक, तहसीलदार व नायब तहसीलदार कोर्ट को देखा। कोर्ट में पांच वर्ष व तीन वर्ष से अधिक समय से लंबित प्रकरणों की जानकारी ली। डीएम ने एसडीएम व तहसीलदार कोर्ट के पेशकार को तीन साल के लंबित पत्रावलियों की लाइन लिस्टिंग करने का निर्देश दिया। डीएम ने एसडीएम, एसडीएम न्यायिक, तहसीलदार, नायब तहसीलदार को प्रतिदिन कोर्ट में बैठकर तीन वर्ष के लंबित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारण कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा पारिवारिक सदस्यता प्रमाणपत्र, पट्ट...