पीलीभीत, फरवरी 7 -- कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने गुरुवार को औचक कलेक्ट्रेट पहुंच कर कार्यपटलों का निरीक्षण किया। साथ ही पत्रावलियों के रखरखाव को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कमिश्नर ने कहा कि पत्रावलियों के साथ संबंधित पटल रिजस्टर नियमित अपडेट हों ताकि किसी भी गलती की गुंजाइश न रहे। इंडो नेपाल बॉर्डर समन्वय समिति की बैठक में आईजी डा.राकेश सिंह, डीएम संजय कुमार सिंह, एएसपी विक्रम दहिया और एसएसबी के अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया गया। इसमें सहयोग और समन्वय पर जोर दिया गया। उपरांत कमिश्नर ने कलेक्ट्रेट में सभी पटलों का औचक निरीक्षण भी किया। निरीक्षण में फौजदारी अभिलेखागार, राजस्व सहायक पटल, सामान्य अभिलेखागार, डीएलआरसी, न्याय सहायक, वेतन लिपिक अनुभाग के पटलों से संबंधित पत्रावलियों की जांच की गई। गार्ड पत्रावली, देय रजिस्टर, तैनाती अभिलेख...