नई दिल्ली, जून 6 -- राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी में उनके सिंदूर की रस्म काफी खास थी। दरअसल राजकुमार राव ने पहले पत्रलेखा की मांग भरी फिर उनसे भी सिंदूर लगवाया था। अब पत्रलेखा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया है कि राजकुमार शायद पहले से ऐसा सोचकर नहीं आए थे। यह कदम उन्होंने अचानक वहीं पर उठाया था। पत्रलेखा ने यह भी बताया कि उन्होंने पंडित से कहा था कि शादी 45 मिनट में ही निपटा दें।जल्दी करनी थी शादी पत्रलेखा ने बॉलीवुड बबल से बातचीत में अपनी शादी का वक्त याद किया। वह बोलीं, 'आपको बताती हूं, क्या हुआ कि हम मंडप में थे और हमने तो पंडितजी तक से बोल दिया कि जल्दी करो, 2-3 घंटे की शादी नहीं चाहिए, 45 मिनट में ही खत्म कर दीजिए। हम लोग मस्ती-मजाक कर रहे थे तभी उन्होंने मझे सिंदूर लगा दिया फिर बोले, तुम भी लगा दो।'इमोशनल हो गईं पत्रलेखा पत्रलेखा...