सीतामढ़ी, सितम्बर 27 -- सीतामढ़ी। जिला मुख्यालय डुमरा स्थित कमला गर्ल्स हाईस्कूल में शुक्रवार को नगर निगम सीतामढ़ी व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता जागरुकता अभियान पर पत्र लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसके तहत छात्राओं ने अपने माता-पिता के नाम स्वच्छता के प्रति जागरुकता को लेकर पत्र लिखी। छात्राओं ने पत्र के माध्यम से अपने परिवार व समुदाय समेत आसपास में साफ-सफाई रखने के लिए समुदाय को जागरुकता का संदेश दिया। हेडमास्टर मो. कमरुल होदा के नेतृत्व में आयोजित पत्र लेखन प्रतियोगिता में नौवीं से लेकर 12वीं तक की छात्राओं ने भाग लिया। पत्र लेखन प्रतियोगिता में शामिल छात्रा अर्चना कुमारी, स्वर्णा, श्वेता, भारती कुमारी आदि ने बताया कि सीतामढ़ी नगर निगम प्रशासन द्वारा स्वच्छता के प्रति समुदाय को जागरुक करने को लेकर आयोजित पत्र लेखन प्र...