प्रमुख संवाददता, अक्टूबर 15 -- यूपी के कानपुर के पत्रकार ब्रजेश गुप्ता के चर्चित हत्याकांड में 16 साल बाद मंगलवार को फैसला आया। कोर्ट ने घटना में शामिल युवती (न्यूज एंकर) और उसके दोनों भाई समेत चार को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई। युवती की मां और एक अन्य युवक को साक्ष्य मिटाने के आरोप में दोषी पाते हुए पांच-पांच वर्ष कैद और दो-दो हजार रुपये जुर्माने से दंडित किया। सजा सुनाए जाने के बाद सभी को जेल भेज दिया गया। बाबूपुरवा निवासी प्रभात गुप्ता ने गोविंद नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बतौर आरोप 13 जून 2009 की शाम 4:30 बजे वह शिवाजी इंटर कॉलेज की ओर से आ रहे थे तभी मौरंग मंडी चौराहे पर भाई ब्रजेश गुप्ता कार से ए ब्लॉक की ओर से आ रहे थे। यहां उनसे बातचीत हुई। कार में कनिका ग्रोवर आगे बैठी थी। पीछे कनिका के दो भाई सन्नी, मन्नी और ...