सीतापुर, मार्च 11 -- सीतापुर, संवाददाता। पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड का खुलासा न होने को लेकर मंगलवार को महोली कस्बे के व्यापारियों ने दोपहर तक अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। महोली व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश गुप्ता दीपू ने बताया बाजार बंद के जरिए महोली के व्यापारियों ने दिवंगत पत्रकार को श्रद्धांजलि अर्पित की है। हत्याकांड के खुलासे में हो रही देरी का महोली व्यापार मंडल विरोध कर रहा है। इस मौके पर मनोज मिश्रा, शैलेंद्र मिश्रा, प्रवीण शुक्ला, बिंदू बाजपेई, आदि मौजूद रहे। अखिल भारतीय ब्राह्मण जनकल्याण समिति के राष्ट्रीय महामंत्री करुणेश पांडेय महोली पहुंचकर मृतक पत्रकार के परिजन से मुलाकात की।इस मौके पर अनूप मिश्रा, जय शुक्ला,विशाल मिश्रा आदि मौजूद रहे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मुख्यमंत्री संबोधित एक ज्ञापन डीएम अभिषेक आनंद को ...