गढ़वा, दिसम्बर 14 -- कांडी, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय कांडी में रविवार को कांडी मीडिया हाउस का उद्घाटन किया गया। मौके पर पत्रकार से सरकारी शिक्षक बने तीन साथियों को सम्मानित भी किया गया। प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस दो उच्च विद्यालय के सामने रविवार को कांडी मीडिया हाउस का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। समाजसेवी रजनीश रंजन दुबे , प्रिय रंजन विनोद, जिला पार्षद प्रतिनिधि दिनेश कुमार, पंसस प्रतिनिधि अनूप कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया। वहीं पत्रकार से शिक्षक बने दुर्गेश कुमार सिंह, अमरेंद्र कुमार पंडित व वरुण कुमार शर्मा को सहायक आचार्य बनने पर उन्हें सम्मानित किया गया। मौके पर पत्रकार आशुतोष रंजन के निधन पर शोक जताया गया। मौके पर एसआई रौशन राम, अरविंद कुमार, इमामुद्दीन खान, पंकज कुमार, राम रंजन, विजय पांडेय, श्रवण रा...