बक्सर, मई 2 -- बक्सर। जिला अतिथि गृह के सभाकक्ष में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें जिले के पत्रकारों की समस्याओं, उनके अधिकारों, सुरक्षा एवं सामाजिक सम्मान से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान डॉ. शशांक शेखर ने कहा कि पत्रकारिता आज प्रतिस्पर्धा के दौर से गुजर रही है। ऐसे में सभी साथियों को एकजुट रहकर कार्य करना चाहिए। संगठन एक ऐसी ताकत है जो हर पत्रकार के अधिकार की रक्षा करता है। इस मौके पर पत्रकारों के लिए जारी पहचान पत्र का भी वितरण किया गया। मौके पर आलोक कुमार, राजू ठाकुर, चंद्रकांत निराला, गुलशन सिंह, अरविंद तिवारी, पंकज कमल, मनीष मिश्रा, शंकर पांडेय, बजरंगी लाल सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...