सिमडेगा, जुलाई 13 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। परिसदन भवन में रविवार को सिमडेगा पत्रकार संघ की बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के प्रदेश अध्यक्ष सहित राष्ट्रीय स्तर के कई पदधारी भाग लेगें। बैठक में संघ के सभी जिला मुख्यालय एवं प्रखंड से संबंधित सभी प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। बैठक में पत्रकारों से जुड़े उनके हक अधिकार उनके हितों की रक्षा से संबंधित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा होगी। इसके अलावा नए सदस्यों की सदस्यता फॉर्म पुराने सदस्यों की रीनवल सहित कई ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। बैठक दिन के 11 बजे से आयोजित की गई है। जानकारी संघ के अध्यक्ष आशीष शास्त्री ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...