रिषिकेष, जनवरी 28 -- वरिष्ठ पत्रकार विक्रम सिंह का मंगलवार सुबह आकस्मिक निधन हो गया। उन्होंने जौलीग्रांट के निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। वे 74 वर्ष के थे और पिछले चार दशक से पत्रकारिता में सक्रिय थे। मंगलवार को बनखंडी स्थित निवास पर अंतिम दर्शन के लिए पत्रकार विक्रम सिंह का पार्थिव शरीर रखा गया, जिसमें नगर क्षेत्र के सामाजिक, व्यापारिक और राजनीतिक संगठनों से जुड़े लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल एवं मेयर शंभू पासवान ने भी विक्रम सिंह आवास पर पहुंचकर शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया। कहा कि यह ऋषिकेश लिए अपूरणीय क्षति है। दोपहर एक बजे चंद्रेश्वरनगर स्थित मुक्ति धाम में विक्रम सिंह के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया। बेटे रणवीर सिंह ने पिता को नम आंखों से मुखाग्नि दी। बताया कि पिता कुछ समय से अस्...