रुद्रपुर, जुलाई 28 -- रुद्रपुर। रविवार शाम श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष राजीव चावला की दादी प्रकाश कौर का निधन हो गया। वह 81 वर्ष की थीं। कुछ समय से वह अस्वस्थ चल रही थीं। रविवार को घास मंडी स्थित अपने आवास पर उन्होंने आखिरी सांस ली। सोमवार सुबह 10 बजे किच्छा रोड स्थित मोक्षधाम में पोते राजीव चावला ने पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी। इस दौरान विधायक शिव अरोरा, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, अनिल शर्मा, संजय जुनेजा, मनोज छाबड़ा, संदीप राव, विनय बत्रा, प्रवीण अरोरा, राजीव पसरीचा, रोशन अरोरा, सुशील गाबा, भरत शाह, कंचन वर्मा, चंदन बंगारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...