नई दिल्ली, अगस्त 30 -- बिहार के चर्चित पत्रकार राजदेव रंजन हत्या कांड में स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने फैसला सुनाया है। नौ साल बाद केस का फैसला आया है जिसमें अजहरुद्दीन बेग उर्फ लड्डन मियां सहित तीन को कोर्ट ने बरी कर दिया है। अदालत ने तीन अन्य अभियुक्तों दोषी करार दिया है। जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश-3 नमिता सिंह की विशेष सीबीआई कोर्ट ने फैसला सुनाया। दोषी पाय गए तीन आरोपितों को 10 सितम्बर को सजा सुनाई जाएगी। बचाव की पैरवी कर रहे अधिवक्ता शरद सिन्हा ने बताया कि लड्डन मियां के साथ राजेश कुमार और रिशु कुमार जायसवाल को कोर्ट ने साक्ष्य के आभाव में बरी कर दिया। इस कांड में अभियुक्त विजय कुमार गुप्ता, सोनु कुमार गुप्ता, रोहित कुमार सोनी को दोषी करार दिया गया है। यह भी पढ़ें- CBI ने डेढ़ साल पहले मरा बता दिया था, मर्डर केस की गवाह की अब हुई मौत 13 म...