रांची, अगस्त 5 -- खूंटी संवाददाता। खूंटी के पत्रकार मुजफ्फर हुसैन उर्फ प्रिंस का मंगलवार की अहले सुबह निधन हो गया। वह 54 वर्ष के थे। स्थानीय मेलाटांड़ निवासी प्रिंस पिछले एक माह से बीमार चल रहे थे। सोमवार देर रात हार्ट अटैक आने के बाद उसे सदर अस्पताल ले जाया गया था। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वे अपने पीछे पत्नी और दो बेटी छोड़ गए। प्रिंस के निधन की खबर जैसे ही लोगों को मिली इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में लोग उसके घर जाकर परिजनों से मिलकर उन्हे ढांढस बंधाया। खूंटी प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकारों ने भी घर जाकर परिजनों से मुलाकात की और निधन पर शोक जताया। शोक जताने वालो में पत्रकार रंजीत प्रसाद, अनिल मिश्र, कुमार सौरभ, चंद्रशेखर चौधरी, चंदन कुमार, ब्रजेश कुमार, सतीश शर्मा, अजित जयसवाल, शाहिद अंसारी, ज्योत्सना शीला डां...