बिहारशरीफ, अगस्त 17 -- राजगीर में अनुमंडल पत्रकार संघ की बैठक का हुआ आयोजन राजगीर, निज संवाददाता। राजगीर अनुमंडल प्रिंट मीडिया पत्रकार संघ की बैठक रविवार को वीरायत परिसर में की गयी। बैठक में पत्रकार पेंशन योजना के जटिल व कठिन नियम-कानून में बदलाव करने की मांग की गयी। साथ ही स्मारिका का प्रकाशन करने, राजगीर में संघ का कार्यालय बनाने, पत्रकार गेस्ट हाउस का निर्माण करने व प्रेस क्लब का निर्माण करने पर भी चर्चा की गयी। पत्रकारों ने कहा कि पेंशन योजना का लाभ प्रखंड स्तर के पत्रकारों को भी मिलना चाहिए। इसके लिए सरकार को नियम-कानून में संशोधन करना होगा। जटिल नियमों की वजह से लंबे समय से विभिन्न अखबारों में काम करने वाले पत्रकार भी इस योजना के लाभ से वंचित हो गये हैं। राजगीर बदल रहा है। यहां बड़े-बड़े आयोजन होते रहते हैं। दूसरे शहरों से आने वाले ...