बिहारशरीफ, सितम्बर 7 -- पत्रकार पुलिस का अभिन्न अंग, समाज का होते हैं आईना : डीएसपी फोटो : इस्लामपुर डीएसपी : इस्लामपुर में रविवार को पत्रकार संघ की बैठक में शामिल डीएसपी कुमार ऋषिराज व अन्य। इस्लामपुर, निज संवाददाता। पटना इस्लामपुर रोड में रविवार को पत्रकार संघ की बैठक हुई। इसमें हिलसा टू इस्लामपुर डीएसपी कुमार ऋषिराज ने पत्रकारों को पुलिस का अभिन्न अंग बतलाते हुए दोनों के बीच को सहयोग को जरूरी बताया। नए कानून पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सब पुराना ही कानून है जिसे सिर्फ सख्ती से लागू किया जा रहा है। पुलिस और पत्रकार के आपसी सामंजस्य से अपराध और आपराधिक घटना पर काबू पाने में अहम सहयोग होता है। थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने कहा कि पत्रकार समाज का आइना होते हैं। मौके पर हिलसा अनुमंडल संघ के अध्यक्ष रजनीकांत, जिला पत्रकार संघ के संरक्षक चंद...