बागेश्वर, नवम्बर 13 -- बागेश्वर। हल्द्वानी में पत्रकार पर हुए हमले के विरोध में नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने बागेश्वर में जिलाधिकारी आकांक्षा कोडे के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा। एनयूजे के जिलाध्यक्ष शंकर पांडे के नेतृत्व में पहुंचे पत्रकारों ने मांग की है कि पत्रकार पर हमले के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और राज्य में शीघ्र ही पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए। पत्रकारों ने कहा कि हाल ही में हल्द्वानी के ऊंचापुल क्षेत्र में नजूल भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण की लाइव कवरेज कर संवाददाता पर दिनदहाड़े दबंगों ने जानलेवा हमला किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...