रुद्रपुर, जुलाई 1 -- खटीमा। खटीमा के विभिन्न पत्रकार संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों ने टनकपुर के पत्रकार पर हुए जानलेवा हमले पर कार्रवाई की मांग की। पत्रकारों ने एसडीएम तुषार सैनी के माध्यम से सीएम पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजकर इस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और पत्रकारों को सुरक्षा देने की मांग उठाई। मंगलवार को मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में पत्रकारों ने कहा कि 29 जून की सायं टनकपुर के पत्रकार बाबू लाल यादव मीडिया कवरेज के लिए अपने घर से निकल रहे थे तभी घात लगाकर बैठे कुछ अराजक लोगों ने उन्हें रोक कर उन पर जानलेवा हमला कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...