कौशाम्बी, जून 27 -- मॉडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन कौशाम्बी के अध्यक्ष दिलीप कुमार पांडेय की अध्यक्षता में शुक्रवार को 48 खम्भा में बैठक हुई। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार राम बदन भार्गव व उनके परिजनों पर की गई कार्रवाई पर विरोध जताते हुए मुकदमा वापस लेने की मांग की गई। बैठक में सबसे पहले अध्यक्ष ने माडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन द्वारा कराये जा रहे नव निर्माण के सम्बंध में समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार राम बदन भार्गव व उनके परिजनों के विरुद्ध पइंसा थाने में झूठे आरोप पर प्राथमिकी दर्ज किये जाने पर पुलिस की कार्यशैली की भत्र्सना किया। इतना ही नहीं दर्ज किया गया फर्जी मुकदमा समाप्त किये जाने की मांग की गई। बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता नर नारायण मिश्र, मनुदेव त्रिपाठी, एडवोकेट माधव श्याम मिश्र, शिवशंकर सिंह, जय चंद्र लोधी, बीरेंद्र सिंह ...