धनबाद, नवम्बर 19 -- धनबाद धनसार विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में हुए हंगामे और बवाल का न्यूज कवर करने गए पत्रकार सत्येंद्र चौहान पर दर्ज मुकदमे की निष्पक्ष जांच की मांग की गई। मंगलवार को पत्रकारों के संघ ने एसएसपी को मेल के जरिए आवेदन देकर इस मामले में संज्ञान लेने की मांग की। बताया कि खबर संकलन के दौरान सत्येंद्र पर ही हमला हुआ था। इस संबंध में सत्येंद्र ने पुलिस से शिकायत की, जिसके प्रतिशोध में उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...