आगरा, जून 26 -- शहर के एक निजी चैनल के संवाददाता को एक निजी चालक ने बस से कुचलने का प्रयास किया। पुलिस ने पत्रकार की तहरीर पर बस चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी से मिलकर पीड़ित व स्थानीय पत्रकारों ने आरोपी बस चालक की शीघ्र गिरफ्तारी करने की मांग की है। शहर कोतवाली पुलिस के अनुसार आवास विकास कॉलोनी के रहने वाले आयुष भारद्वाज ने दी तहरीर में कहा है कि गत 21 जून को सोरों रोड पर स्थित अपने कार्यालय के बाहर खड़े थे। उसी समय एक निजी बस चालक व ट्रक चालक के बीच विवाद हो गया। उन्होंने विवाद की वीडियो बनाना शुरू किया तो बस चालक ने उन्हें बस से कुचलकर मारने का का प्रयास किया। वह बमुश्किल बस की चेपट में आने से बचे। यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर...