अंबेडकर नगर, मार्च 11 -- दुलहूपुर,संवाददाता। सीतापुर में दैनिक समाचार पत्र केपत्रकार की हुई हत्या के विरोध में मंगलवार को जलालपुर के पत्रकारों ने घटना की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जलालपुर एसडीएम पवन जायसवाल व सीओ अनूप कुमार को सौंपा। पत्रकारों ने कहा कि तहसील महोली में निर्भीक पत्रकारिता के कारण राघवेंद्र वाजपेयी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। सीतापुर में पत्रकार की हत्या के विरोध में एसडीएम को सौंप गए ज्ञापन में पत्रकारों ने दिवंगत पत्रकार के परिवार की सहायता के लिए आवाज उठाई। मांग किया कि हत्या में शामिल लोगों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा भी दिया जाए। इसके अलावा एक परिजन को सरकारी नौकरी और भविष्य में पत्रकारों की सुरक्षा व पत्रकार सुरक्षा कानून बनाये जाने की भी मांग...