बिजनौर, मार्च 12 -- कोतवाली देहात। सीतापुर में हुई पत्रकार की हत्या के विरोध में पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन थानाध्यक्ष को सौंपा। पत्रकार के हत्यारों को पकड़ने की मांग की। कोतवाली देहात के पत्रकार तहसील अध्यक्ष कमल कुमार के नेतृत्व में थाना कोतवाली देहात पहुंचे और थाना अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर कमल कुमार ने कहा कि सीतापुर में शनिवार को पत्रकार राघवेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सरकार को तुरंत संज्ञान लेते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करना चाहिए। आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही होनी चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने मांग की सरकार को पत्रकारों की सुरक्षा की व्यवस्था करनी चाहिए, जिससे इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जा सके। इस दौरान मनोज कुमार, विवेक गुप्ता, कल्लन कादरी, राशिद कुरैशी, ताराचंद, उज्जवल,उदय पाल,...