पटना, सितम्बर 15 -- राजद ने अतिपिछड़ा समाज के पत्रकार दिलीप साहनी उर्फ दिवाकर के साथ मारपीट किए जाने के विरोध में मंगलवार को विरोध जताने का निर्णय लिया है। प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि नगर विकास मंत्री जिवेश कुमार की इस कार्यशैली के विरोध में राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की ओर से प्रदर्शन किया जाएगा। प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद कुमार सहनी के नेतृत्व में प्रदेश राजद कार्यालय से यह प्रदर्शन निकलेगा जो आयकर गोलम्बर पर समाप्त होगा। यह शर्मनाक स्थिति है कि मुकदमा दर्ज कराने को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को थाना जाना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...