अयोध्या, दिसम्बर 1 -- अयोध्या,संवाददाता। नगर कोतवाली क्षेत्र में हुए हमले में घायल पत्रकार का सोमवार की शाम शहर के एक निजी अस्पताल में आपरेशन हुआ। हमले में उनके पैर में फ्रैक्चर हुआ था। मामले में आरोपियों और कारण की तलाश में जुटी पुलिस को सीसीटीवी से मिले फुटेज से अहम सुराग मिला है। फुटेज के सहारे पुलिस आरोपियों को पकड़ने के प्रयास में जुट गई है। शुक्रवार की शाम जप्ती बजीरगंज क्षेत्र में पत्रकार राममूर्ति यादव पर वाहन सवार युवकों ने लोहे की रॉड से हमला किया था। हमले में उनका सिर फट गया था और पैर फ्रैक्चर हो गया था। मामले में पुलिस ने उनके भाई की शिकायत पर आठ लोगों के खिलाफ बलवा और जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज की थी। रविवार को जिला अस्पताल में पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराया है। जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती राममूर्ति को नाका क्षेत्र...