हाजीपुर, नवम्बर 29 -- हाजीपुर,नगर संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के गांधी आश्रम पूर्वी निवासी एक दैनिक अखबार के पत्रकार अमरेश कुमार श्रीवास्तव के घर से गुरुवार की देर रात अज्ञात चोरों ने घर के दूसरे मंजिल स्थित कमरे का ताला तोड़कर करीब आठ लाख रुपए के आभूषण, 20 हजार नगद रुपए एवं दस्तावेज की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जिसे लेकर पीड़ित ने स्थानीय थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में बताया कि गुरुवार को पत्नी अपने मायके चली गई थी। पिता के तबीयत खराब होने के कारण उनके देख-रेख करने के उद्देश्य से घर के निचले मंजिल पर सो गए थे। इसी क्रम में गुरुवार की देर रात अज्ञात चोरों ने घर के द्वारा दूसरे मंजिल स्थित कमरे का ताला तोड़कर अंदर गए और गोदरेज का लॉकर तोड़कर 20 हजार नगद, 03 सोने का चेन, 02 कान का बाली, 02 सोने क...