रायबरेली, मार्च 12 -- सिंहपुर। सीतापुर में चार दिन पूर्व शुक्रवार को पत्रकार की गोली मारकर हुई हत्या को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानू के सदस्यों व सैकड़ों किसानों ने मंगलवार देर शाम कैंडल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया। किसानों ने पत्रकार सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित छह सूत्रीय ज्ञापन थानाध्यक्ष शिवरतनगंज को सौंपा। भाकियू भानू युवा जिलाध्यक्ष राघवेंद्र मिश्रा की अगुवाई में मंगलवार की शाम अहोरवा भवानी चौराहे पर सीतापुर में हुई पत्रकार की नृसंश हत्या को लेकर कैंडल मार्च निकाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...