संभल, मार्च 11 -- जनपद सीतापुर में एक समाचार पत्र के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके विरोध में सोमवार को गुन्नौर के पत्रकारों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम गुन्नौर को सौंपा। जिसमें उन्होंने पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी ने हाल ही में राजस्व विभाग से संबंधित एक खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। माना जा रहा है कि इसी खबर से नाराज होकर हमलावरों ने उन्हें निशाना बनाया। पत्रकारों ने निर्मम हत्या की कड़ी निंदा की है और हत्यारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और मृतक के परिजनों को दो करोड़ रुपये का मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। इस दौरान कई पत्रकार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...