ललितपुर, मार्च 13 -- मड़ावरा। सीतापुर में गोली मारकर पत्रकार की हत्या के विरोध में बुधवार को तहसील मड़ावरा के पत्रकारों ने यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर हत्यारोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और मृतक आश्रितों को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी मड़ावरा रोशनी यादव को सौंपा। इस दौरान प्रियंक सराफ, सतीश नायक, राकेश वैद्य, इमरान खान, अजीज मोहम्मद, कृष्ण कुमार पांडेय, संदीप मिश्रा, सतीश नायक, मयंक पांडेय प्रकाश लोधी, दीपक तिवारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...