मुरादाबाद, मार्च 10 -- ठाकुरद्वारा। जनपद सीतापुर में हुई पत्रकार की निर्मम हत्या के विरोध में एक्टिव प्रेस क्लब के अध्यक्ष के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। ज्ञापन में दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर उन्हें मृत्युदंड दिलाए जाने और पत्रकारों की सुरक्षा के लिए व्यापक कदम उठाने की मांग की गई। जनपद सीतापुर के तहसील महोली क्षेत्र में बीते शनिवार को पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की गोलियों से भूनकर दिन दहाड़े कर दी गई थी, जिससे देश व प्रदेश भर के पत्रकारों में रोष व्याप्त है। सोमवार को हत्याकांड को लेकर एक्टिव प्रेस क्लव ठाकुरद्वारा के अध्यक्ष नईम खान राजा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम प्रीती सिंह को सौंपते हुए मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने, हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी कर फास्ट ट्रेक कोर्ट में मामले क...