प्रयागराज, अक्टूबर 1 -- प्रयागराज। यूपी कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता किशोर वार्ष्णेय ने उत्तरकाशी में पत्रकार राजीव प्रताप सिंह की मौत की कड़ी निंदा की है। कहा की निष्पक्ष पत्रकारिता करने वाले राजीव 18 सितंबर से लापता थे, उनका शव जोशियाड़ा झील से बरामद हुआ। यह अपने आप में गहरी साजिश बताता है। उन्होंने सरकार से पत्रकार के मौत की सीबीआई जांच अथवा हाईकोर्ट के जज से जांच कराए जाने की मांग की है। पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा एवं परिजनों में किसी एक को सरकारी नौकरी प्रदान किए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...