पाकुड़, नवम्बर 15 -- लिट्टीपाड़ा। झारखण्ड राज्य की रजत जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार को मांझी विजय मरांडी स्टेडियम, लिट्टीपाड़ा में आदि कर्मयोगी फ्रेंडशिप क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। 12-12 ओवर के इस रोमांचक मुकाबले में प्रशासन एकादश और पत्रकार एकादश आमने-सामने हुए। मुकाबले में प्रत्रकार एकादश ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रशासन एकादश को 88 रन से पराजित किया। प्रशासन एकादश की कमान प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार, जबकि पत्रकार एकादश का नेतृत्व पत्रकार जितने मंडल ने संभाला। टॉस जीतकर पत्रकार टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 163 रन बनाया। 164 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रशासन टीम ने 12 ओवर में मात्र 75 बना पायी। प्रखंड विकास प्रदाधिकारी संजय कुमार ने मैच के समापन पर विजेता एवं उपविजेता दोनों टीमों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। अम्...