बेगुसराय, जनवरी 29 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। लोहिया मैदान बछवाड़ा में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में पत्रकार एकादश की टीम ने प्रशासन एकादश की टीम को 21 रनों से पराजित कर विजेता कप पर कब्जा जमा लिया। निर्धारित 12 ओवर के खेल में पत्रकार एकादश की टीम ने टॉस जीतकर प्रथम बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट के नुकसान पर कुल 152 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में प्रशासन एकादश की टीम 12 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 131 रनों पर सिमट गई। मैन ऑफ द मैच का खिताब पत्रकार एकादश की ओर से खेल रहे डॉ रामकृष्ण को मिला। उन्होंने 30 गेंद पर तीन चौके और 7 छक्के की मदद से अपनी टीम के खाते में 62 रन जोड़े। बेस्ट ऑफ बैट्समैन का खिताब पत्रकार एकादश के ललित कुमार यादव को तथा बेस्ट ऑफ फील्डर का पुरस्कार पुलिस एकादश के कप्तान थानाध्यक्ष विवेक भारती को मिला। अंपायरिंग कुंदन ...