हजारीबाग, अप्रैल 25 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि बड़कागांव के दिवंगत पत्रकार उपेंद्रनाथ मालाकार की आठवीं पुण्यतिथि एसएस चौरसिया रेसीडेंसी में मनाई गई। अध्यक्षता उग्रसेन गिरि व ने की संचालन उमेश दांगी ने किया। पत्रकारों ने मालाकार की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित किया एवं एक मिनट का मौन धारण किया।पुण्यतिथि के मौके पर पत्रकारों ने उपेंद्रनाथ मालाकार के पत्रकारिता जीवन के कार्यकाल पर प्रकाश डाला। उमेश दांगी संजय सागर ने कहा कि स्वर्गीय मालाकार एक निर्भीक एवं निडर पत्रकारिता करते हुए क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं का उजागर करते रहते थे। अपने जीवन काल में पैदल एवं साइकिल से क्षेत्र की भ्रमण करते हुए समाचार का संकलन करते थे । इनसे आज भी प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। मौके पर पत्रकार उग्रसेन गिरि, उमेश दांगी, शिव शंकर कुमार, संजय सागर, दीपक सिन्हा, पिंटू कुश...