नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- उप राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री और केरल से लोकसभा के एकमात्र भाजपा सांसद सुरेश गोपी को सलाह दी है कि पत्रकारों के साथ भावुकता के साथ पेश आएं। दरअसल, रविवार को राजधानी में आयोजित एक समारोह में केंद्रीय मंत्री गोपी को 'न्यूजमेकर ऑफ द ईयर' का पुरस्कार दिया गया। उस समारोह में उपराष्ट्रपति मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल थे। उन्होंने ही अपने हाथों से अभिनेता से नेता बने केंद्रीय मंत्री गोपी को यह सम्मान दिया। इस मौके पर अपने संबोधन में उप राष्ट्रपति राधाकृष्णन ने गोपी सुरेश कोभाई जैसा दोस्त और मार्गदर्शक बताया। इसके साथ ही उन्होंने मंच से सार्वजनिक तौर पर मंत्री गोपी को सार्वजनिक जीवन में शांत रहने की सलाह दी। मीडिया से बात करते समय गोपी के भावुक हो जाने का स्पष्ट रूप से ज...