रांची, जुलाई 6 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। प्रदेश के पत्रकारों पर हमले मामले पर धनबाद कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजिश रजा को चेतावनी देकर पार्टी ने छोड़ दिया है। कांग्रेस अनुशासन समिति ने राजिश रजा को हिदायत दी है कि भविष्य में इस तरह की घटना से बचना चाहिए। इस तरह की बात सामने आती है तो पार्टी सीधे कार्रवाई करेगी। रांची स्थित कांग्रेस मुख्यालय में रविवार को अनुशासन समिति की बैठक हुई। बैठक में अनुशासन समिति के अध्यक्ष ब्रजेंद्र सिंह, सदस्य आनदि ब्रह्म, शमशेर आलम, संयोजक अमूल्य नीरज खलखो शामिल थे। बैठक में पूरे राज्य के विभिन्न जिलों से अब तक प्राप्त अनुशासन से जुड़ी शिकायतों पर समीक्षात्मक चर्चा की गई। साथ ही धनबाद जिले के कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा के ऊपर पत्रकारों के साथ मारपीट के लगे आरोप पर भी विचार-विमर्श किया गया। अध्यक्ष ब्रजे...