नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- बांग्लादेश एक बार फिर गंभीर राजनीतिक और सामाजिक उथल-पुथल की चपेट में है। युवा नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के बाद राजधानी ढाका समेत कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। गुस्साए प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने देश के दो सबसे बड़े अखबारों प्रोथोम आलो और द डेली स्टार के दफ्तरों को आग के हवाले कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बुधवार देर रात सैकड़ों की संख्या में हादी के समर्थक नारेबाजी करते हुए ढाका में अखबारों के दफ्तरों तक पहुंचे और आधी रात के करीब इमारतों में आग लगा दी। इस हमले के बाद दोनों मीडिया संस्थानों में अफरा-तफरी मच गई। प्रोथोम आलो के कार्यकारी संपादक सज्जाद शरीफ ने इस घटना को बांग्लादेशी मीडिया के इतिहास की सबसे काली रात करार दिया। उन्होंने कहा, "कुछ असामाजिक तत्वों ने हमारे मीडिया हाउस पर हमला कि...