हरिद्वार, जनवरी 31 -- हरिद्वार, संवाददाता। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने पत्रकारों के उत्पीड़न के खिलाफ सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने रुद्रपुर के तीन पत्रकारों के खिलाफ दर्ज मुकदमे रद्द करने की मांग की। यूनियन के जिलाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, क्योंकि यह लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की आजादी को खत्म करने का प्रयास है। उन्होंने बताया कि पत्रकारों ने सत्यता को सामने लाने का प्रयास किया था, लेकिन उन पर दबाव बनाने और धमकियां देने का प्रयास किया गया। यूनियन ने मुकदमा जल्द रद्द करने की मांग की। कहा कि पुलिस प्रशासन ने पत्रकारों की गिरफ्तारी की तो यूनियन के प्रदेश नेतृत्व में सभी जिलों के पत्रकारों संग देहरादून पुलिस मुख्यालय पर धरना दिया जाएगा। इस दौरान महामंत्री विनीत धीमान, सद्दाम...