रामगढ़, जुलाई 29 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारों के कल्याण की दिशा में एक बड़ी पहल करते हुए भाजपा नेता और सांसद प्रतिनिधि (मीडिया) धनंजय कुमार पुटूस ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक मांग पत्र सौंपा है। इस मांग पत्र के माध्यम से उन्होंने राज्य में झारखंड पत्रकार सम्मान पेंशन योजना लागू करने की मांग की है। उन्होंने अपने मांग पत्र में उल्लेख किया है कि पत्रकार आम नागरिक और शासन के बीच सेतु का कार्य करते हैं। अपनी पूरी जिंदगी पत्रकारिता को समर्पित कर देते हैं। इसके बावजूद वृद्धावस्था में कई पत्रकार आर्थिक असुरक्षा का सामना करते हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि हाल ही में बिहार सरकार ने वरिष्ठ पत्रकारों के लिए Rs.15,000 प्रतिमाह की पेंशन और आश्रित जीवनसाथी को Rs.10,000 प्रतिमाह की पेंशन देने का ऐतिहासिक ...