हल्द्वानी, दिसम्बर 17 -- पत्रकारों के परिजनों के निधन पर मुख्यमंत्री ने शोक जताया हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की प्रदेश अध्यक्ष दया जोशी की मां पार्वती लोहनी और हल्द्वानी से टीवी पत्रकार विनोद कांडपाल के पिता दिनेश कांडपाल के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री धामी ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोकाकुल परिवारजनों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, डीएम ललित मोहन रयाल और सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने भी दोनों पत्रकारों के परिजनों के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...