लखनऊ, नवम्बर 10 -- वरिष्ठ पत्रकार नवीन जोशी पर आधारित पुस्तक नवीन धुन का विमोचन रविवार को गोमती नगर स्थित एक होटल में किया गया। ग्रे पैरट पब्लिशर्स द्वारा प्रकाशित और वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखिका शिखा एस द्वारा संपादित इस किताब में 30 से अधिक पत्रकारों के अनुभवों को साझा किया गया है। किताब का प्राक्कथन वरिष्ठ पत्रकार और लेखिका मृणाल पांडेय ने लिखा है। पुस्तक की लेखिका शिखा एस ने कहा कि यह किताब इस बात का सबूत है कि अच्छाई आपको दूर तक ले जाती है। नवीन जोशी को रिटायर हुए 10 साल हो चुके हैं लेकिन इस हॉल में लोगों की मौजूदगी बताती है कि वह अब भी लोगों के दिलों में है। नवीन जोशी एक ऐसे दौर में संपादक बने, जब एक ढर्रे पर पत्रकारिता की जा रही थी। उन्होंने किसी से न डरते हुए अपनी एक अलग राह बनाई और संवेदनशीलता और सरोकारों से लैस खबरों को बढ़ावा दिया...