हजारीबाग, मई 31 -- हजारीबाग, जिला प्रतिनिधि। झील रोड स्थित प्रेस क्लब हजारीबाग में शुक्रवार को स्वागत सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इसमें जिले के नए डीसी शशि प्रकाश सिंह और एसपी अंजनी अंजन का स्वागत सह सम्मान किया गया। वहीं पूर्व डीसी नैंसी सहाय को भावभीनी विदाई दी गई। समारोह में डीसी शशि प्रकाश सिंह ने प्रेस क्लब हजारीबाग को हर संभव सहयोग करने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के लिये एक्रीडेशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया जल्द आरंभ की जायेगी। हमारी कोशिश होगी कि पत्रकारों को सरकारी स्तर पर सभी सुविधाएं उपलब्ध हो। जिला प्रशासन पत्रकारों की समस्याओं का समाधान करेगा। एसपी अंजनी अंजन ने कहा कि जिले में जल्द नशामुक्ति अभियान चलेगा। साथ ही अपराध नियंत्रण में पत्रकारों से सकारात्मक सहयोग करने की अपील की। उन्होंने भी प्रेस क्लब हजारीबाग क...