रामगढ़, अगस्त 25 -- बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। बुद्धिजीवी मंच बरकाकाना क्षेत्र के तत्वावधान में रविवार को रेलवे रिक्रिएशन क्लब बरकाकाना में पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता ईस्ट सेंट्रल रेलवे इंप्लाइज यूनियन के केंद्रीय उपाध्यक्ष अवधेश गुप्ता और संचालन मंच के सचिव डॉ शाहनवाज खान ने किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डीटीएम बरकाकाना राजहंस कुमार सिंह और विशिष्ट अतिथि सीइटीइआइ प्राचार्य राकेश प्रसाद उपस्थित थे। मुख्य अतिथि डीटीएम राजहंस कुमार सिंह ने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और इसका महत्व तभी सार्थक होता है, जब यह समाज के हर वर्ग की आवाज को सामने लाए। आज इस कार्यक्रम में बरकाकाना क्षेत्र के प्रतिष्ठित पत्रकारों का सम्मान सामाजिक सरोकारों की कसौटी है। पत्रकार अपने क्षेत्र का आइना होता है, जो समस्याओ...