हाजीपुर, अगस्त 31 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र राजनारायण महाविद्यालय में राजनारायण स्मृति व्याख्यान शृंखला की प्रथम प्रस्तुति पत्रकारिता भूत, वर्तमान और भविष्य विषयक व्याख्यान का आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं वक्ता सदस्य, बिहार लोक सेवा आयोग प्रो. अरुण कुमार भगत ने विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्ज्वलन और स्व. राज नारायण सिंह के तैल-चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। सर्वप्रथम प्राचार्य प्रो. डॉ विनोद कुमार मंडल ने स्मृति चिह्न एवं अंगवस्त्र देकर मुख्य वक्ता को सम्मानित किया और विषय प्रवेश कराया। प्रोफेसर अनुराधा जायसवाल ने मुख्य वक्ता के व्यक्तित्व एवं कृतित्व का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया। प्रो. अरुण कुमार भगत ने अपने व्याख्यान में पत्रकारिता के विविध आयामों का विस्तृत विश्लेषण किया। उन्होंने बताय...