अयोध्या, नवम्बर 16 -- अयोध्या, संवाददाता। प्रेस काउंसिल आफ इंडिया की सदस्य डॉ. सुमन गुप्त ने कहा कि पत्रकारिता समाज की मार्गदर्शिका है। इस पर समाज के उच्च मानदंडों को स्थापित करने का दायित्व भी है। उन्होंने कहा कि डिजिटल दुनिया ने पत्रकारिता के क्षेत्र में काफी बदलाव कर दिया है। प्रेस काउंसिल को अब मीडिया काउंसिल के रूप में परिवर्तन करना चाहिए। यह बातें उन्होंने डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के एमसीजे विभाग में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर आयोजित ऑनलाइन संगोष्ठी में कही। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के दायरे से बाहर है। अब उसे भी शामिल करने की आवश्यकता है। प्रो. अनूप कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय प्रेस दिवस सत्य, पारदर्शिता और जनशक्ति का उत्सव है। लोकतंत्र के इस चौथे स्तंभ को बड़े सामाजिक दायित्वों का निर्वहन...