रांची, नवम्बर 22 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय के स्‍कूल ऑफ मास कम्‍युनिकेशन में साक्षात्‍कार विषय पर शनिवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें वरिष्‍ठ पत्रकार पद्मश्री बलबीर दत्त और आर्ट ऑफ इंटरव्‍यू किताब के लेखक सुनील सिंह बादल ने विद्यार्थियों को साक्षात्कार लेने के गुर बताए। पद्मश्री बलबीर दत्त ने कहा कि किसी भी साक्षात्‍कार से पहले आप होमवर्क अवश्‍य करें। जिस व्‍यक्ति का साक्षात्‍कार लेना हो, उसके बारे में पूरी जानकारी एकत्र करने के बाद साक्षत्‍कार लेना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि टीवी, रेडियो, न्‍यू मीडिया या अखबारों में जो अच्‍छा साक्षात्‍कार लिया जाता है, उसके पहले साक्षात्‍कारकर्ता बहुत परिश्रम करते हैं। सुनील सिंह बादल ने कहा कि साक्षात्‍कार कई प्रकार के होते हैं और अलग-अलग मीडिया जैसे प्रिंट, विजुअल मीडिया या र...