श्रीनगर, नवम्बर 21 -- गढ़वाल विवि के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. सुधांशु जयसवाल को पदमुक्त कर दिया है। गढ़वाल विवि के कुलसचिव की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष के विरुद्ध मिली शिकायत के सम्बंध में विवि द्वारा गठित आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) की बैठक में 15 मई, 20 मई और 1 जून की संस्तुति के क्रम में प्रो. सुधांशु जायसवाल के स्थान पर डीन आर्ट्स कम्युनिकेशन एंड लैंग्वेज प्रो. मंजुला राणा को अग्रिम आदेशों तक पत्रकारिता एवं जनसंचार केंद्र के विभागाध्यक्ष के दायित्वों के निर्वहन के लिए अधिकृत किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...