मेरठ, मई 31 -- मेरठ। सरदार वल्लभ भाई पटेल भारतीय एकता के शिल्पकार थे। उनके लिए राष्ट्र सर्वोपरि था। तमाम कठिनाइयों के बाद भी उन्होंने निर्णायक नेतृत्व के साथ भारत को एक सूत्र में बांधा, यह ऐतिहासिक है। यदि कश्मीर के मामले में पंडित जवाहरलाल नेहरू विशेष हस्तक्षेप न करते तो सरदार पटेल पाक अधिकृत कश्मीर को भी भारत में शामिल कर चुके होते। ये विचार प्रख्यात चिंतक, लेखक और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर बलदेव भाई शर्मा ने कहे। वह शुक्रवार को तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल और आईसीएसआर के संयुक्त तत्वावधान में हुई दो दिवसीय सेमिनार में पहुंचे। यहां उन्होंने भारत के एकीकरण में सरदार पटेल की विचारधारा एवं उनकी भूमिका के उत्प्रेरक के रूप में मीडिया की भूमिका विषय में विस्तृत व्याख्यान दिया। प्रो. शर्मा...