बक्सर, मई 3 -- चर्चा डुमरांव के अतिथि भवन में विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर बैठक राजनीतिक हस्तक्षेप व अन्य मुद्दे भी गंभीर चिंता का विषय बना है डुमरांव, संवाद सूत्र। स्थानीय अतिथि भवन के सभागार में विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर शनिवार को जिला श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने बैठक आयोजित की। इस दौरान डुमरांव अनुमंडल के पत्रकारों को संबोधित करते हुए यूनियन के जिलाध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर ने कहा कि स्वतंत्र व निष्पक्ष पत्रकारिता लोकतंत्र की रीढ़ है। वर्तमान परिवेश में पत्रकारों को पत्रकारिता में कई तरह की चुनौतियों को झेलना पड़ती है। साथ ही आर्थिक असुरक्षा व राजनीतिक हस्तक्षेप जैसे मुद्दे भी गंभीर चिंता का विषय बना है। उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में आ रही समसामयिक कठिनाइयों पर विस्तार से चर्चा की। इस बैठक का संचालन रंजीत कुमार पांडेय ने किया। वरि...