हरिद्वार, मई 30 -- पारिस्थितिकी पर्यटन सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश जमदग्नि ने कहा कि पत्रकारिता निष्पक्ष और देशहित में होनी चाहिए। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कुछ खबरें बिना पुष्टि के सामने आईं, जो न केवल आम जनमानस को भ्रमित कर सकती हैं, बल्कि सुरक्षा बलों के मनोबल को भी प्रभावित करती हैं। उन्होंने मीडिया को सचेत किया कि समाचार संबंधों या वैचारिक पूर्वाग्रह से नहीं, बल्कि सामाजिक दायित्व की भावना से प्रस्तुत किए जाने चाहिए। यह बात उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मीडिया की भूमिका और उसकी विश्वसनीयता को लेकर नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने एक समीक्षात्मक और समालोचनात्मक संगोष्ठी के दौरान कही। कार्यक्रम में देशभर से वरिष्ठ पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता, राजनीतिक प्रतिनिधि और शिक्षाविद शामिल हुए। वरिष्ठ पत्रकार रतनमणि डोभाल ने कहा कि ऑप...