हल्द्वानी, नवम्बर 16 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस पर रविवार को मीडिया सेंटर में आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने डिजिटल युग में तेजी से फैल रही भ्रामक खबरों पर चिंता व्यक्त की। कहा कि मीडिया की सबसे बड़ी जिम्मेदारी सत्य, तथ्य और विश्वसनीयता को बनाए रखना है। पत्रकारों ने एकमत होकर कहा कि फेक न्यूज पर लगाम और जिम्मेदार पत्रकारिता ही समाज का भरोसा मजबूत कर सकती है। वरिष्ठ पत्रकार भगवान गंगोला ने कहा कि डिजिटल युग में मीडिया की विश्वसनीयता बनाए रखना समय की सबसे बड़ी चुनौती है। एक पत्रकार दूसरे का सहयोग करे, इससे न केवल सकारात्मक वातावरण तैयार होगा बल्कि फील्ड में आने वाली चुनौतियां भी आसानी से दूर होंगी। गोष्ठी में वक्ताओं ने आपसी सहयोग, पेशेवर तालमेल और मीडिया की जवाबदेही पर विस्तार से चर्चा की। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ...